दोस्तों यूपी के एक बहुत बड़े माफिया मुख्यतार अंसारी को कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से मौत हो गई.बताया जा रहा है इन परअब तक 65 केस दर्ज हो चुके थे.
मुख्तार अंसारी के मौत के पीछे की असली वजह आई सामने, हर कोई हैरान – UP News

अंसारी के कुछ अनसुने पहलू.
दोस्तों इस यूपी के डॉन के ऊपर 2005 से लेकर 2023 के बीच में 65 कैसे दाखिल हो चुके थे. जिनमें जून 2023 में इसको उम्र कैद की सजा हुई थी. जिसके चलतेआज सुबह उनकी सेहत को लेकर काफी खबरें निकाल कर आ रही थी. लेकिन मीडिया को इसके बारे में पहले नहीं बताया था. लेकिन अभी हुए खुलाशे में पता चला कि अंसारी को सुबह से बेचैनी और उल्टी जैसी समस्याएं हो रही थी. जिसके चलते जेल के द्वारा प्रशासन ने उनको जेल के पास दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती ले जाया गया.जहां पर उनका कम से कम 15 से 16 घंटे इलाज चलने के बाद और अंदर की खबर तो यह है कि उसे बचाने के लिये 9-10 डॉक्टर की टीम लगी हुई थी लेकिन उसके बावजूद भी नियति को कुछ और ही मंजूर था.
उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन.
दोस्तों पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा सेवाएं बढ़ा दी गई है. प्रशासन द्वारा मेउ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिसके चलते पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन पूर्ण अलर्ट पर है. ताकि यह घटना के बाहर आने के बाद कोई दंगे फसाद ना हो और शांति व्यवस्था बनी रहे.