देखिए जब केजरीवाल बने खुद के वकील, तो ED ने कोर्ट के सामने क्या कहा.? 1 अप्रैल तक बढ़ी ED हिरासत

दोस्तों दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर शराब उठा लेकुछ अपडेट हम आपको बता रहे हैं. अभी-अभी आई खबर से पता चला है कि कोर्ट में खुद वकील बने. मुख्यमंत्री बोले कोर्ट में बैठे जज से. जिसमें मुख्यतः चार पॉइंट बोले गए हैं वो हम आपको विस्तार से बताते हैं इसी आर्टिकल में.

 

आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की हिरासत को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है

 

ED द्वारा लगाया गया आरोप जिसमें मुख्यतः यह पॉइंट है.

 

  • ED के जनरल SV राजू ने कहा केजरीवाल से हमने हमारे सवालों के जवाब तो हासिल कर लिए लेकिन उन्होंने यह सभी जवाब हैं उलट-पुलट तरीके से दिए है जिससे कि हम संतुष्ट नहीं है
  • इस केस से जुड़े हुए कुछ आरोपियों से हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रूबरू करवाना चाहते हैं.
  • जनरल SV राजू ने केजरीवाल को उनके डिजिटल डाटा का पासवर्ड मांगा परंतु केजरीवाल ने टाल दिया कि वह पहले इस के बारे में अपने वकील से वार्ता करेंगे।

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई पैरवी में उन्होंने कहा.

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पैरवी करते हुए कोर्ट के सामने यह बताते हैं। कि लोकसभा चुनावआने से पहले विपक्षी पार्टी देश के सबसे दमदार मुख्यमंत्री को दबाने की कोशिश कर रही है. विपक्षी पार्टी नहीं चाहती है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच जाए जनता में बैठे उनके दुख सुख की बातें करें और देश को आगे बढ़ाने की बात करें और उनके केस में दिए गए गवाह की गवाही में 10 बार से 2 बार अगर अरविंद केजरीवाल का नाम आता है. तो अरविंद केजरीवाल को मुलजिम साबित कर देती है.

Leave a Comment